एड्स जागरूकता कार्यक्रम में तेजी लाएं अधिकारी

By: Mar 28th, 2019 12:01 am

शिमला  – प्रदेश में एड्स जागरूकता कार्यक्रम में तेजी़ लाई जाए। यह निर्देश एचआईवी की रोकथाम पर अंतर-विभागीय बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के अध्यक्ष आरडी धीमान ने जारी किए। इस बैठक में एचआईवी से संबंधित विभिन्न सामाजिक, आर्थिक घटकों पर विचार किया गया। बैठक में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम पर प्रस्तुति देने के अलावा नोडल अधिकारियों के नामांकन, संवेदनशीलता सत्र, ‘नो यूअर स्टेट्स’ जैसे अभियान, विश्व रक्तदान दिवस जैसे विशेष दिवसों को मनाने, कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत एचआईवी रोकथाम गतिविधियों को शामिल करने पर विचार-विमर्श किया गया। सभी संबंधित विभागों तथा संगठनों की इस बैठक में एचआईवी होने के खतरे को कम करने तथा इससे पीडि़त व प्रभावित लोगों पर इसके प्रभाव में कमी लाने को मिली बहुक्षेत्रीय प्रतिक्रिया पर विचार किया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने  कहा कि विभिन्न विभाग एड्स पर नियंत्रण तथा रोकथाम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जिससे देश में वर्ष 2030 तक एड्स उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App