एनडीआईएम में नवाजे हैकाथॉन के विजेता

By: Mar 4th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली – देश भर के छात्रों ने सरकार के स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के तीसरे संस्करण के तहत 36 घंटे काम किया। एनडीआईएम, मैक्स हेल्थ केयर, एआईसीटीई और टेक महिंद्रा ने रविवार को एनडीआईएम में हैकाथॉन विजेताओं को पुरस्कृत किया व स्मार्ट डाक्टर बनाकर भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के डिजिटल समाधान के साथ आने वाले छात्रों के प्रयासों की सराहना की, जो रोगियों का निदान और उपचार करेंगे। दूरदराज के क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऐप के माध्यम से  सर्दी, फ्लू आदि जैसे रोग, जो देश की बड़ी आबादी को प्रभावित करते हैं, का अब डाक्टर के परामर्श के बिना एआई आधारित समाधानों के माध्यम से इलाज किया जाएगा। इन डिजिटल नवाचारों से भारत खासकर देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल का चेहरा बदल जाएगा। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, में इस साल भारत में 48 केंद्रों पर 11000 छात्रों की भागीदारी देखी गई। छात्रों ने केंद्र और राज्य सरकारों के सार्वजनिक क्षेत्र, मंत्रालयों, विभागों और आईटीसी, एचसीएल, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, सिस्को जैसे प्रमुख निगमों द्वारा प्रस्तुत 350 समस्याओं पर 36 घंटे तक बिना रूके काम किया।  एआईसीटी के अध्यक्ष डा. अनिल सहस्रबुद्धे ने एनडीआईएम के स्टार्टअप प्रोमोशन सेंटर बनने के प्रयासों की सराहना की। एनडीआईएम पिछले तीन सालों से हैकाथॉन के परिणामों का निरीक्षण करने के लिए नोडल सेंटर हैं। एआईसीटीई ने खुशी जताई कि एआई आधारित डाक्टर जो कल तक बहुत कम थे, अब स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के माध्यम से बहुत अधिक हो गए हैं। एनडीआईएम में आने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डाक्टर्स हर दिन नई खोज करने वाले हैं। इससे देश की बहुत बड़ी आबादी को फायदा होगा। इस दौरान कई गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App