एमसीएम में बताई कला की बारीकियां

By: Mar 12th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ डीएवी कालेज फॉर वूमन में सजी वाटर कलर पेंटिंग्स पर कार्यशाला

चंडीगढ़ – एमसीएम डीएवी कालेज फॉर वूमन के फाइन आर्ट्स विभाग ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के सौजन्य से वाटर कलर पेंटिंग्स पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसे ललित कला अकादमी (चंडीगढ़) के अध्यक्ष भीम मल्होत्रा ने संचालित किया। वाटर कलर से चित्र बनाने की तकनीकों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए मल्होत्रा ने वाटर कलर माध्यम की विभिन्न बारीकियों को छात्राओं को अच्छी तरह समझाने के लिए उनका प्रत्यक्ष प्रदर्शन भी किया। इसी विभाग द्वारा आयोजित एक अनूठी कार्यशाला ड्रेपिंग स्पेसेज में पर्ल अकादमी (नोएडा) की  मनप्रीत कौर ने उस घर के निवासी के व्यक्ति परक विशेषताओं के अनुरूप ही उस घर की स्पेस को सृजनात्मक ढंग से सुसज्जित करने और उसके सौंदर्य को बढ़ाने के तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। व्यवहारिक सत्र में सहभागियों ने अपने प्रिय सैलीब्रिटी के व्यक्तित्व के अनुरूप घर की सजावट के सीखे हुए तरीकों को इस्तेमाल कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। कालेज की प्रिंसिपल डा. निशा भार्गव ने इन कार्यशालाओं में प्रदर्शित अनुपम प्रतिभा की खुलकर सराहना की।  उनका कहना था कि छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में तथा प्रतिस्पर्धा के इस युग में उन्हें एक पहचान बनाने में इस तरह की कार्यशालाएं सहायक होती हैं। इस मौके पर कई छात्राएं भी मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App