एलपीयू में इंटरनेशनल फेस्टिवल का आगाज

By: Mar 29th, 2019 12:02 am

जालंधर – 50 से अधिक देशों से आकर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को अपने-अपने देश की संस्कृति, विरासत, प्राप्तियों आदि के बारे में बेहतरीन प्रस्तुति करने के लिए एलपीयू ने उन्हें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल ‘वन वर्ल्ड’ जैसा एक विशाल प्लेटफॉर्म प्रदान किया। फेस्ट के गुरुवार को उद्घाटन दिवस पर आठ देशों के 12 राजदूतों व राजनयिकों ने अपनी विशेष उपस्थिति से इस वार्षिक आयोजन के आयाम उस समय बढ़ा दिए, जब उन्होंने न केवल अपने देशों के प्रति हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहा अपितु अन्य देशों के लोकप्रिय गीत-संगीत पर भी बाखूबी थिरके। विशेष तौर पर उन्होंने पंजाब के भंगड़ा नृत्य का अत्यंत आनंद लिया और एक पंजाबी की तरह ही ढोल की थापों पर भंगड़ा भी डाला। इस वर्ष फेस्टिवल के नौवें संस्करण का थीम है ‘ट्रेड, कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’। इस महान व असाधारण सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ भारत में जिम्बाब्वे गणराज्य के महामहिम राजदूत मैक्सवैल रंगा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया के हाई कमिश्नर बाराक एच लुवांडा, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अहमद शोयब हबीबी व एजुकेशन एटेची सेदिकुल्लाह सहर, टोगो के एंबेसडर कोंडी मणि, रिपब्लिक ऑफ मलावी के एंबेसडर जॉर्ज सी मकोंडिवा, फैडरल रिपब्लिक ऑफ सोमालिया की एंबेसडर ईबन मोहम्मद सालाह व एजुकेशन एटेची आमाल मोहम्मद सैद, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कोंगो से एंबेसडर मोसी न्यामले रोजेट व प्रोटोकॉल आफिसर मोकेत काकुदजी जर्मनी, तथा रिपब्लिक ऑफ यमन की एंबेसडर अस्मा अब्दुल्ला हसन  अल-शेटर व ओम अलखेर अब्दुल्लाह अहमद अल-सैदी ने एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल व प्रो चांसलर रश्मि मित्तल के साथ संयुक्त रूप से किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App