एससीईआरटी सिलेबस भी पढ़ेंगे छात्र

By: Mar 1st, 2019 12:01 am

शिक्षा बोर्ड ने 20 प्रतिशत पाठ्यक्रम तैयार करने के दिए निर्देश

सोलन – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के सिलेबस की मौजूदगी बनी रहेगी। पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई जाने वाली किताबों में 20 प्रतिशत सिलेबस एससीईआरटी द्वारा ही तैयार किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा सोलन स्थित एससीईआरटी प्रबंधन को निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के बाद एससीईआरटी में गठित सिलेबस कमेटी ने कार्य करना भी आरंभ कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सत्र से इन किताबों में एससीईआरटी का सिलेबस सम्मिलित कर दिया जाएगा। गौर रहे कि प्रदेश के शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए एनसीईआरटी की किताबें पहुंच गई हैं। इसमें बच्चों को लर्निंग आउटकम के तहत पढ़ाया जा रहा है, ताकि वे उदाहरणों व खेल-खेल में पढ़ना सीख सकें। इससे पूर्व छठी से जमा दो कक्षा तक ही एनसीईआरटी का सिलेबस पढ़ाया जाता है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की किताबों से ही पढ़ाया जाए। इन निर्देशों के बाद प्रदेश में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी और कहा जा रहा था कि छोटी कक्षाओं से एससीईआरटी का सिलेबस गायब हो जाएगा। अब एससीईआरटी को प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्देश जारी हुए हैं कि एनसीईआरटी की किताबों में 20 प्रतिशत सिलेबस एससीईआरटी द्वारा ही तैयार किया जाए। इस बारे में एससीईआरटी की पाठ्यक्रम कमेटी की इंचार्ज वीना ठाकुर व एडवाइजर अशोक गौतम ने कहा कि इस बाबत बोर्ड से पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि शिक्षा नीति व बच्चों की आवश्यकतानुसार 20 प्रतिशत सिलेबस को एनसीईआरटी की किताबों में शामिल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App