करियां जनमंच पर घेरी प्रदेश सरकार

By: Mar 5th, 2019 12:10 am

 चंबा—जिला कांग्रेस कमेटी चंबा के प्रधान नीरज नैयर ने कहा है कि प्रदेश सरकार के जनमंच कार्यक्त्रम जनमंच नहीं, बल्कि झंडमंच बनकर रह गया है। उन्हांेने रविवार को करियां में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों की अपनी बात रखने का मौका न देने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि करियां में जनमंच कम और सरकारी मंच अधिक लग रहा था। उन्हांेने कहा कि जनमंच का आयोजन किसी क्षेत्र विशेष का नहीं बल्कि लोगों की मांगों व समस्याओं उठाने के लिए किया जाता है, मगर करियां में आनन-फानन में निपटाए गए जनमंच में कई लोगों को अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया गया है। वह सोमवार को मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नीरज नैयर ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार जुमलेबाजी की सरकार बनकर रह गई है। पूर्व कांग्रेस सरकार की नीतियों व योजनाओं के नाम बदलकर लोगों को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनमंच पूर्व कांग्रेस सरकार के प्रशासन जनता के द्धार कार्यक्त्रम का ही एक रूप है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी इन कारागुजारियों की आगामी लोस चुनावों में बडी कीमत चुकानी होगी, क्योंकि लोग अब भाजपा की करनी व कथनी के अंतर से भली भांति वाकिफ हो चुके हैं। नीरज नैयर ने कहा कि सात मार्च को कांगडा में होने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में चंबा जिला से आठ हजार के करीब कार्यकर्ता हिस्सा लेंगें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। नीरज नैयर ने साथ ही विस उपाध्यक्ष के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पर्यटक कहने के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें सच्चाई हजम नहीं हो पा रही है। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा नेता ऐसे ब्यान दे रहे हैं। इस मौके पर चुराह के पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मीधर शर्मा, जगदीश हांडा, परमेश पुरी, विजय कुमार व अब्दुल गनी के अलावा युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष कपिल भूषण भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App