कान्फ्रेंस के लिए चुनाव आयोग से इजाजत लें सियासी दल

By: Mar 13th, 2019 12:01 am

श्रीआनंदपुर साहिब। भारतीय चुनाव कमिशन द्वारा लोकसभा चुनावों के एलान करने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इस आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करना सभी राजनीतिक पार्टियों का फर्ज बनता है। इन विचारों का प्रगटवा कनु गर्ग (पीसीएस एसडीएम श्रीआनंदपुर साहिब) ने किया। उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से पालन को यकीनी बनाने के लिए विधानसभा सेगमेंट-49 श्रीआनंदपुर साहिब में नौ फ्लाइंग स्क्वाड, छह स्टैटिक सर्विलेंस, तीन वीडियो सर्विलेंस टीमों का गठन किया गया है, जोकि 24 घंटे हल्के में निगरानी रखेंगी। इसके अलावा उन्होंने होला मोहल्ला 2019 के दौरान श्रीआनंदपुर साहिब में राजनीतिक कान्फ्रेंस करने जा रही समूह राजनीतिक पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि वे कान्फ्रेंस करने के लिए चुनाव आयोग से इजाजत जरूर ले लें, ताकि किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करने में सहयोग दें, ताकि चुनाव प्रक्रिया अमन शांति के साथ पूरी हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App