कार से चिट्टे की तस्करी

By: Mar 29th, 2019 12:10 am

 ठियोग —ठियोग पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चिटटे की एक बड़ी खेप बरामद की है। घटना दोपहर दो बजे की है। पुलिस नाकाबंदी के दौरान दो युवकों के पास से 628 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद डीएसपी ठियोग कुलविंदर राणा ने बताया कि फागू से ठियोग की ओर एक स्वीफ्ट कार सीएच 01-3693 आ रही थी जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर चिट्ठा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए एक टीम का गठन किया जिसमें एडिशनल एसएचओ ठियोग लायकराम चौहान, हेड कांस्टेबल बृजलाल, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार टीम का हिस्सा थे। ठियोग पुलिस थाना के सामने नाकेबंदी की गई जहां पर की टीम ने शक के आधार पर स्वीफ्ट कार को रोका और तलाशी के दौरान इस गाड़ी से 628 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवक ठियोग की केलवी पंचायत के बाजू गांव का है जिसकी पहचान दीपक वर्मा उम्र 30 साल पुत्र सीताराम के रूप में हुई है। जबकि दूसरा आरोपी गोहर मंडी का बताया जा रहा है जिसका नाम दिनेश्वर दत्ता है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा अभी फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी तादात में चिट्ठा कहां से आया और कहां के लिए इसकी सप्लाई की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इन दिनों पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी की जा रही है और इस दौरान कई जगह पुलिस को सफलता को हासिल हुई है। डीएसपी ठियोग कुलविंदर राणा ने बताया कि नशे के कारोबार को देखते हुए पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर भी रखे हुए हैं जिनके ऊपर पहले भी इस तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App