किन्नौर में दबे सैनिकों की कोई खबर नहीं, धरना देंगे परिजन

By: Mar 2nd, 2019 12:02 am

नालागढ़ -किन्नौर जिला के भारत-तिब्बत बार्डर से सटे नामज्ञा के पास बर्फ में दबने के दस दिनों बाद भी कोई सुराग न मिलने से नालागढ़ उपमंडल के जगतपुर स्थित एक परिवार के सब्र का बांध टूटने लगा है। सैनिक के परिजन शनिवार को मिनी सचिवालय परिसर में एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। परिजनों का आरोप है कि उन्हें अपने सैनिक पुत्र की सूचना सही ढंग से नहीं मिल रही है और राहत कार्य में हो रहे विलंब के कारण उनमें भारी रोष है, जिसके चलते वह एसडीएम कार्यालय परिसर में रोष प्रदर्शन करते हुए सैनिक को ढूंढने के और अधिक प्रयास करने की सरकार से मांग करेंगे। बता दें कि नालागढ़ के जगतपुर गांव के इस परिवार का एक सैनिक राजेश ऋषि भी हिमस्खलन की चपेट में आने में लापता हुए पांच जवानों में शामिल हैं। यह परिवार अपने पुत्र की खोजबीन के अभियान को और प्रभावी ढंग से करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन करेगा। हालांकि, एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी इस परिवार से मिले हैं, लेकिन इस परिवार का आक्रोश अब रोष प्रदर्शन के माध्यम से निकलेगा।

नहीं दी जा रही सही जानकारी

सैनिक के ताया रणदीप सिंह व पिता रणजीत सिंह ने कहा कि जब से उनका सैनिक पुत्र लापता हुआ है, उसके उपरांत उन्हें कोई सही जानकारी नहीं मिल रही है। उन्हें बस यही सूचना मिलती है कि बचाव कार्य चला हुआ है और शाम के समय राहत कार्य बंद करने की बात कही जाती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दस दिन से लापता हुए पुत्र की कोई सूचना न मिलने से परिवार बुरी तरह बेहाल हो चुका है। सरकार द्वारा इस संबंध में किए जा रहे तलाशी अभियान को और तेज करने संबंधी मांग की जाएगी, जिसे लेकर शनिवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App