कुशल कारीगर बनेंगी हिमाचली महिलाएं

By: Mar 7th, 2019 12:01 am

मुख्यमंत्री ने शिमला में रखी राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान की नींव

शिमला – राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास के लिए विशेष प्रयास कर रही है, ताकि प्रदेश का युवा रोजगार ढूंढने के बजाय रोजगार प्रदाता बन सके। यह बात मुख्यमंत्री ने बुधवार को राष्ट्रीय महिला कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखने के बाद कही। संस्थान की स्वीकृति केंद्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के महानिदेशालय द्वारा प्रदान की गई है तथा वर्तमान में यह संस्थान शिमला जिला के शामलाघाट स्थित डाइट परिसर से कार्य कर रहा है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं के कौशल उन्नयन पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, ताकि आने वाले समय में देश विश्व भर के लिए कुशल कामगार उपलब्ध करवाने वाले सबसे बड़े राष्ट्र के रूप में उभरे। उन्होंने कहा कि यह संस्थान न केवल महिलाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने में सहायक होगा, बल्कि महिला सशक्तिकरण में भी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय महिला कौशल प्रशिक्षण संस्थान के स्थायी परिसर निर्माण के लिए शिमला के निकट झुंडला में सात एकड़ निःशुल्क भूमि उपलब्ध करवाई है। इस भूमि पर 27.95 करोड़ रुपए की लागत से स्टेट ऑफ आर्ट परिसर बनाया जाएगा। भवन का निर्माण एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से परिसर के शीघ्र निर्माण के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस परिसर में संस्थागत खंड, आवासीय खंड, लड़कियों के लिए आधुनिक सुविधा से सुसज्जित छात्रावास, विश्राम गृह में विस्तार में एक का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण मित्र भवन होगा, जिसमें सौर पैनलिंग व वर्षा जल संग्रहण ढांचे की सुविधा होगी। इससे बेहतर उद्योग-संस्थान समन्वय तथा स्थापित करना सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर मंत्री एवं अधिकारी भी मौजूद रहे।

संस्थान में ये कोर्स

संस्थान में फैशन डिजाइनिंग एवं प्रौद्योगिकी, कॉस्मेटोलॉजी, डेस्कटॉप पब्लिशिंग आपरेटर, आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप तथा सिविल ड्राफ्ट्समैन के पाठ्यक्रम होंगे तथा सभी पाठ्यक्रमों में 20 सीटों का प्रावधान किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App