केंद्र सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया

By: Mar 12th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में देश व प्रदेश में गरीब के मुंह का निवाला छीनकर देश में बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। देश में नोट बंदी करके व जीएसटी में अनाप-शनाप टैक्सों में बढ़ोतरी करके व टैक्स फ्री वस्तुओं पर टैक्स लगा कर देश में छोटे-छोटे उद्योगों को बंद करने का काम किया है और छोटे व्यापारियों का व्यापार छिना गया है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 2014 के लोकसभा चुनाव में घोषणा पत्र में देश में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने की बात की थी। हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने, इंस्पेक्टर राज खत्म करने की बात कही थी। मगर केंद्र सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को देश की जनता को अपने 2014 के चुनावी घोषणा पत्र को स्पष्टीकरण करना चाहिए कि उन्होंने अपने चुनावी घोषणा को पूरा क्यों नहीं किया। श्री गर्ग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि वह आपसी भाईचारा बनाए रखें और किसी भी व्यक्ति पर निजी आरोप न लगा कर सिर्फ राष्ट्र व जनता के हित में अपने-अपने मुद्दों की बात करें। लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी देश के शहीदों पर राजनीतिक न करें, जबकि चुनाव आयोग ने भी शहीदों पर राजनीति न करने पर रोक लगा दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App