केएमवी की प्रिंसीपल को सम्मान

By: Mar 12th, 2019 12:02 am

जालंधर – भारत की विरासत संस्था, कन्या महाविद्यालय-आटोनामस, जालंधर की प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा में नेतृत्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया। महिला दिवस के अवसर पर जीटीवी द्वारा आयोजित हुए एक खास प्रोग्राम में अरुणा चौधरी (सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री, पंजाब) के साथ-साथ सरवीन चौधरी (शहरी विकास मंत्री, हिमाचल प्रदेश) की उपस्थिति में प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी को इस सम्मान से नवाजा गया। प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा दृढ़ निश्चय, मेहनत और संकल्प के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नवीन प्रयत्न और केएमवी को निरंतर सफलता की नई ऊंचाइयों और प्रथम श्रेणी में ले जाने की सोच इस अवार्ड के मजबूत आधार बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App