खालसा कालेज में गुरबाणी पर ज्ञान

By: Mar 14th, 2019 12:02 am

अमृतसर – खालसा कालेज गवर्निंग काउंसिल की अगवाई में खालसा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में धार्मिक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान गवर्निंग काउंसिल द्वारा 550वें प्रकाश पर्व पर बने कार्यक्रम के तहत कालेज प्रिंसिपल डा. मंजू बाला की देखरेख में धार्मिक आयोजन करवाया गया।  धार्मिक समारोह में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डाक्टर इंदरजीत सिंह गोगोआनी ने गुरबाणी विचार के माध्यम से गुरु साहिब जी के जीवन बारे संबोधन किया। वहीं विद्यार्थियों के परीक्षाओं में अच्छे अंक के साथ परीक्षा पास करने संबंधी मैनेजमेंट की परंपरा के बारे में बताया। इससे पहले कालेज में आयोजित किए गए श्रीअखंड पाठ साहिब के भोग के बाद विद्यार्थियों व स्टाफ द्वारा शब्द कीर्तन गायन किया गया। इस अवसर पर कौंसिल के सदस्य सुखदेव सिंह अब्दाल, परमजीत सिंह बल्ल, डा. मोहिंदर, संगीता, डीन अकादमी डा. हरिकरण सिंह, रजिस्ट्रार गुरचरण सिंह, बिक्रमजीत सिंह, जसप्रीत सिंह के अलावा अन्य स्टाफ  सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App