गंभरपुल ने फिर दिए जख्म

By: Mar 23rd, 2019 12:05 am

सुबाथू —बीते तीन महीने में यह खूनी पुल पांच लोगों की जान ले चुका है। होली के दिन हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद एक बड़ा सवाल सामने निकल कर आया है। आखिर देवस्थल के नाम से मशहूर सुबाथू का गंभरपुल और कितने लोगों की बलि लेना चाहता है और गंभरपुल के ग्रामीणों को आगे कितने लोगों के शव उठाने पड़ंेगे। दिसंबर माह व होली को हुए दर्दनाक हादसे के बाद सब लोगों की जुबां पर यही सवाल आ रहा है। हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र के साथ सैकड़ों लोगों के लिए पिकनिक स्थल के नाम से प्रसिद्ध गंभरपुल अब खूनी खड्ड बन गया है। पिछले कुछ समय में ही गंभरपुल से अनियत्रंण होकर कई वाहन चालकों ने अपनी जान गवाई है। होली के दिन भी गंभर खड्ड में ट्रक गिरने से दो लोगों की मौत को चाहे लोक निर्माण विभाग की औपचारिकता कहंे या फिर सरकार की लापरवाही। लेकिन सवाल तो यही है की गंभर के ग्रामीण आखिर कब तक सरकार की लापरवाही के कारण शिकार होने वाले बेकसूर लोगों के शव उठाएंगे। गौर रहे की पिछले तीन महिनों पहले ही ट्रक में सवार तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुके गंभर खड्ड ने होली के दिन फिर से दो लोगों के साथ खून की होली खेल उन्हें भी मौत की नींद सुला दिया है। सुबाथू-कुनिहार मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक करीब 100 फुट नीचे नदी में गिर गया और इस हादसे ने दो लोगों की जान चली गई। ऐसी स्थिति में गंभर निवासियों ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए गंभर नदी से शव निकाल कर पुलिस को सौंपा। इस हादसे के बाद गंभर के ग्रामीणों ने लोनिवि व सरकार के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त किया। लोगों का कहना है की लोनिवि ने सुबाथू से गंभरपुल तक लगातार उतराई में पुल के नजदीक ही गलत तरह के स्पीड ब्रेकर लगवाकर सैकड़ों भारी वाहन चालकों की जान जोखिम में डाल दी है। इस बारे में सुबाथू लोनिवि के सहायक अभियंता सतीश शर्मा ने बताया कि फिलहाल पुल को चौड़ा नहीं किया जा रहा है। हादसे से पुल पर टूटी हुई रेलिंग का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा विभाग पुल से पीछे ही नए चेतावनी बोर्ड जल्द लगाने वाला है।

पुल की नौ टन तक का वाहन उठाने की क्षमता

जानकारी के अनुसार पुल पर करीब नौ टन तक के भारी वाहन उठाने की क्षमता है, लेकिन इस पुल पर रोजना 45 से 50 टन तक के भारी वाहन गुजरते हंै। लोनिवि ने भी पुल के साथ ही औपचारिकता के लिए ऐसी जगह चेतावनी बोर्ड लगा दिए जहां हादसे को न्योता दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App