गीतों से नशे से दूर रहने का संदेश

By: Mar 5th, 2019 12:02 am

18 मार्च को हरियाणा में होगा भव्य प्रोग्राम, नामी हस्तियां करेंगी युवाओं से आग्रह

चंडीगढ़ -नशे के खिलाफ  उत्तर भारत के सात राज्यों की मुहिम की मेजबानी कर चुके हरियाणा को अब इस जंग में सामाजिक संगठनों का साथ मिलने लगा है। नई पीढ़ी को नशे की लत से बचाने तथा नशा तस्करों के खिलाफ लंबे समय से काम कर रहे वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने इस मुहिम में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में यह फाउंडेशन रोहतक में हरियाणा का आज तक का सबसे बड़ा कार्यकम करने जा रहा है, जो युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा। 18 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें तमाम वे हस्तियां आएंगी, जो युवाओं के लिए किसी न किसी रूप में प्रेरणा का स्रोत हैं।  इस अभियान के तहत 18 मार्च को हरियाणा की कला और संस्कृति से जुड़े तमाम कलाकार, खिलाड़ी और हस्तियां रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के खेल मैदान में शाम छह से रात दस बजे तक एकत्रित नजर आएंगे। खेल जगत की हस्तियां खेलों के जरिए, सिंगर कलाकार गायन के जरिए और कामेडियन कामेडी के जरिए युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का संदेश देते नजर आएंगे। बालीबुड के कलाकार अपने डायलॉग और डांस के जरिए युवाओं का मनोरंजन करते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देंगे। संस्था की ओर से विभिन्न अवार्ड के रूप में इन कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा, जो युवाओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित करने वाले हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले दिनों सात राज्यों की उस राष्ट्रीय कान्फ्रेंस की मेजबानी कर चुके हैं, जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों ने मिलकर युवाओं के नशे की गिरफ्त में होने पर चिंता जताई है। इन राज्यों ने नशे की लत को खत्म करने के लिए आपस में एक दूसरे राज्यों से सहयोग मांगा है। तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत विभिन्न राज्यों के सीएम ने सामाजिक संगठनों से इस मुहिम में सहयोग मांगा था, जिसके बाद अब वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने सरकार के साथ हाथ मिलाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App