चंबा कालेज में गरजी एसएफआई

By: Mar 29th, 2019 12:10 am

चंबा—एसएफआई की चंबा इकाई ने परिसर में छात्र संगठनों की गतिविधियों पर रोक लगाने के कालेज प्रशासन के फरमान के खिलाफ धरना- प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। एसएफआई का कहना है कि कालेज प्रशासन के यह आदेश संवैधानिक अधिकारों का हनन है। इस अवसर पर इकाई के सचिव कुलदीप ने कहा कि प्राचार्य ने फरमान जारी किया है कि कालेज में किसी भी तरह की संगठन से जुड़ी गतिविधि नहीं होगी। प्राचार्य के अनुसार इससे कालेज का माहौल खराब हो रहा है। कुलदीप ने कहा कि एसएफआई इकाई कालेज प्रशासन के इस फरमान का कड़ा विरोध करती है। इकाई अध्यक्ष परवेश कुमार ने कहा कि संविधान द्वारा उन्हें संगठन का प्रचार करने आदि का अधिकार दिया गया है, जिसका साफ  तौर पर हनन किया जा रहा है। कालेज में उत्पात अन्य संगठनों ने मचाया है, जिसका खामियाजा आम छात्र भी भुगत रहे हैं। छात्रा उप समिति की संयोजक शिक्षा ने कहा कि एसएफआई का धरना फीस वृद्धि के खिलाफ  था, लेकिन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने माहौल तनावपूर्ण कर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के हकों को लेकर एसएफआई का संघर्ष लगातार जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App