चौकीदार को अधमरा कर लूटा घर

By: Mar 27th, 2019 12:02 am

पच्छाद के कमाहां में नकाबपोश शातिरों ने डेढ़ लाख के गहने उड़ाए

नैना टिक्कर —पच्छाद क्षेत्र की बजगा पंचायत के कमाहां गांव में सोमवार की रात तीन नकाबपोश चोरों ने घर में अकेले चौकीदार का फायदा उठाते हुए करीब डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी की है।  इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्योंकि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है , उससे क्षेत्र के लोग घबराए हुए हैं । हुआ यूं कि सोमवार रात करीब 9 बजे कमाहां निवासी कमल शर्मा के घर पर जो नेपाली मूल का राम बहादुर मजदूर पिछले तीस वर्षों से रह रहा था, वह शौचालय में जैसे ही गया, चोरों ने  तुरंत शौचालय की चिटकनी लगा दी । पहले राम बहादुर ने आवाज लगाई कि दरवाजा खोलो, उन्होंने सोचा कि कोई पड़ोसी आया होगा, वह मजाक कर रहा होगा परंतु जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खोला गया तो राम बहादुर ने जोर-जोर से आवाजें लगानी शुरू कर दीं। चोरों को लगा कि कहीं उसकी आवाज पड़ोस तक न पहुंच जाए तो उन्होंने राम बहादुर की चिटकनी खोलकर पहले उसके साथ मारपीट की व बाद में उसका मुंह प्लास्टिक की टेप से बंद कर और उसे चारपाई के साथ ही बांध दिया । उसके बाद चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर  करीब डेढ़ लाख के जेवरात उड़ा लिए और फरार हो गए। रात करीब 3 बजे जब राम बहादुर किसी तरह छूट कर पड़ोसी के घर में गया और वहां सारी आपबीती सुनाई, जिस पर पड़ोसी ने इसकी सूचना घर के मालिक कमल शर्मा को शिमला में दी । उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।  सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पच्छाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव पहुंची। थाना प्रभारी अशोक सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस की एक टीम उनके नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची, जहां कई कमरों में सामान बिखरा हुआ था । कई चांदी व सोने के पुराने जेवरात चोरी हुए हैं । पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App