जन औषधि केंद्र ब्लाॅक स्तर पर खुलेंगे

By: Mar 6th, 2019 4:11 pm

जन औषधि केंद्र ब्लाॅक स्तर पर खुलेंगे

रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2020 तक देश के सभी ब्लाॅक(प्रखंड) में जन औषधि केन्द्र खोल दिये जायेंगे जिससे ग्रामीण स्तर पर भी लोग सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाएं ले सकेंगे ।श्री मंडाविया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में 5,000 जन औषधि केन्द्र अब तक खोले जा चुके हैं और अब ब्लाॅक स्तर पर इन केन्द्रों को खोलने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाओं के प्रति लोगों में जागरुकता आयी है और अब प्रतिदिन दस से 15 लाख लोग जन औषधि केन्द्रों से दवाएं ले रहे हैं। वर्ष 2016 में एक साल के दौरान जन औषधि केन्द्रों से जितनी दवाएं बिकी थीं उतनी अब एक माह में बिकती हैं।उन्होंने कहा कि तीन साल पहले देश के दवा कारोबार में जन औषधि केन्द्रों का हिस्सा केवल दो प्रतिशत था जो अब बढकर सात प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि जन औषधि में बाजार से 20 से 50 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं मिलती हैं जिसके कारण बाजार में प्रतियोगिता बढी है और निजी कम्पनियाें की दवाएं भी कुछ कम कीमत पर मिलने लगी हैं।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 800 जन औषधि केन्द्र खोले गये हैं जबकि तमिलनाडु में 482, गुजरात में 480 , कर्नाटक में 463 और केरल में 453 केन्द्र खोले गये हैं। बिहार में 146, मध्य प्रदेश में 128, महाराष्ट्र में 334, पंजाब में 142, राजस्थान में 120 और छत्तीसगढ में 206 जन औषधि केन्द्र खोले गये हैं ।पूरे देश में दवाओं की उपलब्धता के लिए दिल्ली, गुवाहाटी, बेंगलुरु और चेन्नई में चार वेयर हाउस स्थापित किये गये हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App