जापान की मदद से प्राकृतिक आपदा से निपटेगा उत्तराखंड

By: Mar 1st, 2019 12:02 am

 देहरादून – सचिवालय सभागार में गुरुवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में  जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा पोषित तकनीकी सहयोग परियोजना की संयुक्त समन्वय समिति की तीसरी बैठक सम्पन्न हुई।  मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है तथा आपदा प्रभावित क्षेत्र के ट्रीटमेंट में जापान की तकनीकी बेहतर है। जेआईसीए की टीम का नेतृत्व कर रहे प्रतिनिधि तोरू उएमाची ने लैंड-स्लाइड्स क्षेत्र के उपचार के लिए जापान द्वारा अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकी के बारे में जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App