जूनियर निशानेबाजों सरबजोत और ईशा ने जीते स्वर्ण

By: Mar 30th, 2019 3:20 pm
जूनियर निशानेबाजों सरबजोत और ईशा ने जीते स्वर्ण

नई दिल्ली – जूनियर पिस्टल निशानेबाज़ सरबजोत सिंह और ईशा सिंह ने ताइपे के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशिया एयरगन चैंपियनशिप में क्रमशः 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष और महिला जूनियर स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीत लिए। सरबजोत ने अर्जुन चीमा और विजयवीर सिद्धू के साथ जूनियर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और प्रतियोगिता में भारत की पदक संख्या को आठ स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक पहुंचा दिया। सरबजोत ने क्वालिफिकेशन में 579 के स्कोर के साथ टॉप किया और फाइनल में 237.8 का स्कोर कर कोरिया के किम वूजोंग (236.6) को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया। विजयवीर ने 217.5 के स्कोर के साथ कांस्य जीता। फाइनल में तीसरे भारतीय अर्जुन चीमा को चौथा स्थान मिला। भारतीय तिकड़ी का संयुक्त स्कोर 1718 रहा और वे ताइपे (1699)के स्कोर से काफी आगे रहे। ईशा ने भी क्वालीफाइंग में 576 के स्कोर के साथ टॉप किया और 240.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। कोरिया को रजत मिला। हर्षदा निथावे और देवांशी धामा को क्रमशः पांचवां और आठवां स्थान मिला। भारतीय महिला तिकड़ी ने कोरिया से पीछे रहते हुए रजत जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App