ट्रंप ने गूगल पर लगाया चीन की मदद का आरोप

By: Mar 17th, 2019 3:24 pm

वाशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनी गूगल पर चीन में कारोबार कर उसकी सेना की मदद करने का आरोप लगाया है। श्री ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “गूगल चीन और उसकी सेना की मदद कर रहा है लेकिन अमेरिका की नहीं, विचित्र है। अच्छी खबर यह है कि उन्होंने ‘कुटिल’ हिलेरी क्लिंटन की मदद की थी लेकिन ट्रंप की नहीं कर रहें। अमेरिकी सेना प्रमुखों के चेयरमैन जनरल जोसफ डनफोर्ड ने 14 मार्च को अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ को बताया था कि रक्षा मंत्रालय पेंटागन इस बात से चिंतित है कि गूगल चीन में कारोबार कर उसकी सेना को उन्नत बनाने में मदद कर रहा है। अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव पैट्रिक शैनाहन ने कहा था कि वाणिज्यिक कारोबार और सैन्य विकास के बीच सीधा संबंध है। उन्होंने यह दावा भी किया कि चीन की कंपनियों द्वारा व्यवस्थित तरीके से अमेरिकी तकनीक की चोरी से चीन रक्षा क्षेत्र में तेजी से उन्नति कर रहा है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App