डिपो होल्डरों को मिलें 15 हजार

By: Mar 31st, 2019 12:02 am

समिति ने सरकार से हर महीने बोनस के रूप में मांगी राहत

 कुल्लू —डिपो संचालक वेलफेयर समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में प्रदेश भर से 200 से अधिक डिपो होल्डर्ज ने भाग लिया। बैठक में लंबे समय से चली आ रही मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रधान जगदीश शर्मा ने कहा कि हमारी मांगें लंबे समय चली आ रही हैं, लेकिन उन पर अभी तक समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर की मात्र तीन फीसदी कमीशन है और प्रदेश भर में 5000 से अधिक डिपो होल्डर, जो दुर्गम गांवों तक अपना नेटवर्क चलाए हुए हैं और सरकार के उपक्रम को फेल नहीं होने दे रहे हैं। सभी डिपो होल्डर सुचारू रूप से अपना कार्य कर रहे हैं, लेकिन इससे डिपो होल्डरों का गुजारा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांग है कि डिपो होल्डरों के लिए एपीएल की कमीशन एनएफएसए के बराबर की जाए। उन्होंने कहा कि हर डिपो होल्डरों को बोनस के रूप में 15000 प्रति माह दिया जाना चाहिए और दुकान व गोदाम का किराया भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि डिपो होल्डरों को सामान तोल-तोल कर देना पड़ता है, उसमें राशन की शोटेज होती है, उसे भी सरकार पूरा करे। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान चलाने के लिए एक हेल्पर की जरूरत होती है, उसे भी मासिक मानदेय पर हर उचित मूल्य की दुकान पर भर्ती किया जाए और कम से कम 8000 मानदेय फि क्स किया जाए। उन्होंने कहा कि पीओएस डिवाइस मशीनें अपग्रेड की जाएं। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे,  जिसमें महासचिव हरीश कुमार सिप्पी, कोषाध्यक्ष, नारायण शर्मा, प्रवक्ता संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, हर्ष ओबराय, मुकेश शर्मा, धीरज पूरी, कार्यकारिणी सदस्य शेर सिंह, पंकज, वीरेंद्र, मान दास, गंभीर सिंह आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App