तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल

By: Mar 29th, 2019 10:17 am

मुंबई -कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 129.28 अंकों की तेजी के साथ 38,675.00 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.45 अंकों के उछाल के साथ 11,625.45 पर खुला। बाजार गुरुवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 412.84 अंकों (1.08%) की तेजी के साथ 38,545.72 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 124.95 अंकों (1.09%) के उछाल के साथ 11,570.00 पर बंद हुआ। सुबह 9.24 बजे बीएसई 170.55 अंकों (0.44%) की तेजी के साथ 38,716.27 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई 50.85 अंकों (0.44%) के उछाल के साथ 11,620.85 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में वेदांता लिमिटेड के शेयर में 2.30 फीसदी, यस बैंक में 1.71 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.35 फीसदी, टाटा स्टील में 1.27 फीसदी और एसबीआई के शेयर में 1.19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, इंडसइंड बैंक के शेयर में 0.84 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 0.37 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.36 फीसदी, पावरग्रिड में 0.13 फीसदी और आईटीसी के शेयर में 0.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 2.24 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.19 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.86 फीसदी, यस बैंक में 1.77 फीसदी और आईओसी के शेयर में 1.74 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.05 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.04 फीसदी, गेल में 0.64 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.58 फीसदी और जी लिमिटेड के शेयर में 0.50 फीसदी की गिरावट देखी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App