दिलीप सिरमौरी ने नचाया धीरा

By: Mar 23rd, 2019 12:05 am

धीरा—जिला स्तरीय धीरा होली महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी लोक गायक व हास्य कलाकार दिलीप सिरमौरी व शिमला की अदाकारा शारदा शर्मा के नाम रही। शारदा शर्मा ने किरपी रा डोला, साहिबा री बीबी, हरी कमीजा बाला आदि अनेक गाने गाए। महिला व पुरुष दोनों की आवाजों में गाने में महारत हासिल कर चुके दिलीप सिरमौरी ने मंच पर आते ही धमाल मचा दिया। हुन्न वो कुताई जो नसदा धुड़आ, भेड़ा तेरियां, पानी री टंकी, इन्हां बडि़यां जो तुड़का लाना, मैं निकला गड्डी ल के, दिल दा मामला है, लछी लछी लोक गलांदे, इस ग्राएं देया नंबरा, तेरा शाह तलाइयां डेरा वो बाबा कदों बुलाएगा सहित कई कांगड़ी, सिरमौरी, पंजाबी व  हरयाणवी आदि गीत गाकर युवाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने मिमकरी करके भी जनता का मनोरंजन किया।               दूसरी संध्या का शुभारंभ संजय कुमार एसडीएम धीरा ने दीप प्रजवल्लित करके किया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस संध्या में मंडी के हास्य कलाकार हरबंश अरोड़ा ने अपनी कला से जनता को खूब गुदगुदाया। वाइस ऑफ हिमाचल मनीषा चोपड़ा ने हिंदी व पहाड़ी गाने गाकर जनता का मनोरंजन किया। राजेश डोगरा, विनोद  रांटाए व स्वेता राणा आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर जनता का मनोरंजन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App