दिल्ली वनडेः ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 273 रन का लक्ष्य

By: Mar 13th, 2019 5:20 pm

 ओपनर उस्मान ख्वाजा (100) के सीरीज के दूसरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में पांचवें और निर्णायक वनडे मुकाबले में नौ विकेट पर 272 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।ख्वाजा ने 106 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाये। उनके शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया एक समय 33वें ओवर में एक विकेट पर 175 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए सात रन के अंतराल में तीन विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया के बढ़ते कदमों पर अंकुश लगा दिया।भारत ने 54 रन के अंतराल में छह विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 229 रन कर दिया। लेकिन पारी के 48वें ओवर जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर बने 19 रन ने ऑस्ट्रेलिया की स्थिति सुधार दी और उसने 50 ओवर तक 272 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया की पारी में पीटर हैंड्सकॉम्ब के 52, कप्तान आरोन फिंच के 27 और पुछल्ले बल्लेबाज झाय रिचर्डसन के 29 रनों का भी योगदान रहा।भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 10 ओवर में 48 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। मोहम्मद शमी को नौ ओवर में 57 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को 10 ओवर में 45 रन पर दो विकेट और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 74 रन पर एक विकेट मिला। बुमराह को 10 ओवर में 39 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App