दो किलो चरस संग युवक धरा

By: Mar 17th, 2019 12:04 am

सैज में नाके के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

कुल्लू —पुलिस ने सैंज में नाके के दौरान एक युवक को एक किलो 965 ग्राम  चरस के साथ हिरासत में लिया है। मामले के मुताबिक विशेष अन्वेषण शाखा कुल्लू की निरीक्षक टीम के प्रभारी नाकाबंदी के दौरान सैंज क्षेत्र के नौनू नामक स्थान पर ढाबे राम निवासी गांव डनाला डाकघर भलान को तलाशी के लिए रोका तो उसके हाथ में पकड़े कैरी बैग की तलाशी ली गई तो बैग से एक किलो 965 ग्राम चरस बरामद हुई है।   पुलिस इस मामले में अब यह पता लगाने में जुटी है कि उक्त युवक के पास इतनी बड़ी मात्रा में चरस की खेप कहां से आई है तथा यह इसे लेकर कहां जा रहा था। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने खबर की पुष्टि  की है।

चरस तस्करी का सरगना दबोचा

जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर पुलिस ने बीते  दिन एक किलो 121 ग्राम चरस बरामद  करने के मामले में मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि जोगिंद्रनगर पुलिस ने 31 जनवरी को गलू में  ज्वालामुखी निवासी एक युवक को एक किलो 121 ग्राम चरस सहित हिरासत में लिया था, जबकि इस दौरान भागे दो युवकों को बाद में हिरासत में लिया गया था। इस दौरान जांच करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपियों ने भवन कुमार निवासी धार डाकघर थलटूखोड़ से यह चरस खरीदी और भवन कुमार ही मुख्य सरगना है। पुलिस ने आरोपी के घर पर दो बार छापा मारा लेकिन,  सरगना पुलिस के हाथ नहीं आया। शनिवार को मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया  थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर संदीप शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App