दो महीने में निकालो रिजल्ट

By: Mar 24th, 2019 12:02 am

ट्रिब्यूनल ने एफएसओ परिणाम के लिए कर्मचारी चयन आयोग को दिए आदेश, मिली बड़ी राहत

 मंडी —करीब चार साल से मात्र दो फूड सेफ्टी अफसरों (एफएसओ) के सहारे चल रहे हिमाचल को बड़ी राहत मिली है। ट्रिब्यूनल ने दो माह के फूड सेफ्टी अफसरों की भर्ती प्रक्रिया का रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिए हैं। यहां बता दें कि 18 फरवरी को कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सभी उम्मीदवारों को अयोग्य करार दे दिया गया था। दरअसल एफएसओ की भर्ती के लिए जो आर एंड पी रूल्ज रखे गए थे, उनमें ही कर्मचारी चयन आयोग उलझ कर रह गया। एफएसओ पद के लिए अन्य योग्यताओं के साथ ही एक ट्रेनिंग की योग्यता पूरी करना अनिवार्य था, लेकिन उक्त पद के लिए ऐसी कोई ट्रेनिंग पहले से करवाई ही नहीं जाती। किसी भी कैंडीडेट ने यह ट्रेनिंग नहीं की थी। इसलिए कर्मचारी चयन आयोग ने डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सभी उम्मीदवारों को अयोग्य करार दे दिया। इसके बाद उम्मीदवारों ने ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया, जहां से कर्मचारी चयन आयोग को दो माह के भीतर परिणाम घोषित करने के आदेश दिए गए हैं। फिलवक्त 70 लाख की आबादी के लिए प्रदेश भर में मात्र दो फूड सेफ्टी अफसर कार्यरत हैं। इसलिए 2017 में 19 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भी करीब डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त निकल गया। इसके बाद 18 फरवरी, 2019 को ट्रेनिंग नहीं होने के कारण सभी उम्मीदवारों को अयोग्य करार दे दिया गया। इसके बाद उम्मीदवारों ने ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया, जहां से दो माह में भर्ती का रिजल्ट घोषित करने के आदेश जारी किए गए हैं। एफएसओ के पूरे मसले में रिक्रूटमेंट और अप्वाइंटमेंट का फर्क भी साफ हुआ है, जिससे भविष्य में इस तरह की कोई दिक्कत आती है, तो यह मामला आधार बन सकता है। दरअसल चयन आयोग सिर्फ भर्ती करवाता है, जबकि भर्ती पास करने वाले अभ्यर्थी को अप्वाइंटमेंट संबंधित विभाग ही देता है।

ट्रेनिंग पर जारी हुआ था स्पष्टीकरण

भर्ती के लिए जिस ट्रेनिंग की योग्यता का पेंच फंसा था, उस पर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया पहले ही स्पष्टीकरण जारी कर चुका था। इसमें साफ कहा गया था कि एफएसओ के रिक्रूट होने के बाद और नोटिफाई होने से पहले ट्रेनिंग करवाना आवश्य है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App