नंगलखुर्द में राहगीर से पकड़ा चिट्टा

By: Mar 29th, 2019 12:10 am

ऊना—एसआईयू टीम ने हरोली थाना के तहत नंगलखुर्द में चिट्टा के साथ आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईयू टीम द्वारा नाका लगाया गया था। वहीं, आरोपी बीरबल कुमार उर्फ संजय निवासी नंगलकलां हरोली पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, लेकिन एसआईयू टीम को राहगीर पर संदेह होने के चलते चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान आरोपी को 5.21 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। एसआईयू टीम की अगवाई हरजीत सिंह ने की। वहीं, विकासदीप सहित अन्य मौजूद थे। उधर, एसआईयू इंचार्ज सर्वजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App