नर्सरी स्टूडेंट्स के लिए एनसीईआरटी सिलेबस

By: Mar 29th, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश के लगभग पांच हजार प्री-नर्सरी छात्र इस साल एनसीईआरटी का सिलेबस पढ़ेंगे। एसएसए ने एनसीईआरटी के नियमों के तहत सिलेबस तैयार कर इसकी मंजूरी भी ले ली है। वहीं, अब जल्द स्कूलों को एनसीईआरटी की नई किताबें पहुंचाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि  नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी एनसीईआरटी ने प्री-एजुकेशन की गाइडलाइन में बदलाव किया है। एनसीईआरटी ने नई गाइडलाइन के तहत हिमाचल में प्री-नर्सरी के छात्रों को किताबें पढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अब सरकारी स्कूलों के छात्रों को पांच बिंदुओं के अनुसार कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा। इसमें सबसे पहले छात्रों को सामाजिक, शारीरिक क्रियात्मक, भाषायी ज्ञान, मैथ्स  व बोद्धिक रचना के बारे में पढ़ाया जाएगा। एनसीईआरटी के सिलेबस में छात्रों को पढ़ने के लिए न केवल  अंकों व शब्दों का ज्ञान दिया जाएगा, बल्कि छह साल की उम्र तक उन्हें सामाजिक रूप से भी पूरी तरह से तैयार किया जाएगा।  एमएचआरडी ने तय किया है कि छह साल की उम्र तक छात्रों को किताबी नॉलेज के साथ उन्हें सामाजिक शिक्षा दी जाएगी। एनसीईआरटी ने हिमाचल के लिए तय की गई नई गाइडलाइन में यह भी तय किया है कि प्री-एजुकेशन लेने वाले छात्रों को  पढ़ाने के लिए म्यूजिक का भी सहारा लिया जाएगा। ऐसे में प्री-नर्सरी के शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान दी गई ट्रेनिंग में बताए गए नियमों के तहत नौनिहालों को पढ़ाना होगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली से एनसीईआरटी की एक टीम दिल्ली से शिमला पहुंची थी। इस दौरान टीम के सदस्यों ने हिमाचल के प्रधान सचिव शिक्षा केके पंत और एसएसए के निदेशक आशीष कोहली को प्री-एजुकेशन की नई गाइडलाइन के बारे में बताया। एसएसए ने प्रदेश के 3391 स्कूलों को एनसीईआरटी की नई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दे दी है। जिन स्कूलों को एससीईआरटी की किताबें पहुंची हैं, उनको भी नई किताबें मुहैया करवाई जाएंगी। खास बात यह है कि एनसीईआरटी की गाइडलाइन में प्री-नर्सरी के छात्रों को ऑनलाइन स्टडी में शामिल किया गया है। इसमें बच्चों को कम्प्यूटर का नॉलेज भी दिया जाएगा। एनसीईआरटी ने प्रदेश शिक्षा विभाग को नसीहत दी है कि प्री-नर्सरी के छात्रों को  किताबी नॉलेज नहीं, बल्कि छात्रों को हर विषय से जुड़ी जानकारी रोचक तरीके से दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App