नारायणगढ़ में पानी के लिए हाहाकार

By: Mar 22nd, 2019 12:02 am

नारायणगढ़ – आधे शहर में तीन दिन से पानी न होने से त्राहि-त्राहि मची हुई है। परेशान लोग बूस्टर पर पहुंचे, जहां उन्होंने विभाग से पानी न आने की शिकायत की तो विभाग के जेई ने लाइट न आने का कारण बताकर पल्ला झाड़ लिया। बता दें कि वार्ड न. तीन, आठ, 14 में तीन दिन से पीने के पानी न आने पर लोग पानी के लिए तरस गए हैं। लोगों को दूसरे वार्डों से पानी लाना पड़ रहा है। जब परेशान वार्ड वासी बूस्टर पर पहुंचे तो, उन्हें विभाग से यही जवाब मिला कि लाइट न होने से बूस्टर टैंक नहीं भरा गया है। जबकि इस बूस्टर के साथ चार ट्यूबवेल जुडे़ हुए है। दो ट्यूबवेल किसी समस्या को लेकर नहीं चल रहे हैं, एक गर्ल्स स्कूल व दूसरा काली माता मंदिर। वार्ड न. तीन के मास्टर ओमप्रकाश पाल का कहना था कि तीन दिन से पानी न होने से उन्हें परेशानी हो रही हैं। बच्चों के लिए नहाना तो दूर की बात पीने के लिए भी पानी नहीं है। खाना भी पानी के बिना बनाना मुश्किल हो गया है। वार्ड नंबर आठ के मोहित अग्रवाल का कहना था कि तीन दिन से पानी नहीं है। वार्ड नंबर-तीन के गगन का कहना था कि पानी के कारण रोजमर्रा के तमाम कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए पूरा मोहल्ला परेशान है। प्रशासन की तरफ से यहां बुस्टर पर कोई देखरेख नहीं है। स्थानीय निवासी कमलकांत का कहना है कि वह बिजली विभाग में कर्मचारी है और चार दिन से पानी नहीं आ रहा है। पानी के बिना नहाना व पीने तक के लाले पडे़ हुए है। दफ्तर जाने के लिए देर हो जाती है। समाचार लिखे जाने तक तक मोहल्ले में पानी नहीं आया था।

क्या कहता है विभाग

इस बारे जब विभाग के जेई भरत से बात की गई तो उनका कहना था कि बिजली न होने पर बूस्टर में पानी नहीं भरता, जिस कारण दिक्कत आ रही है। गर्ल्स स्कूल का किसी कारण टयूबेल खराब पड़ा है। साढोरा के जन स्वस्थ्य विभाग के एसडीओ संदीप, जिन के पास नारायणगढ़ का एडिशन चार्ज है। उनका कहना था कि उन्हें इस की समस्या के बारें लाइट न होने पर एक दिन पानी नहीं आया, का पता चला था, लेकिन अगर तीन दिन पानी नहीं है। यह उनके संज्ञान में नहीं है, फिर भी इस बारे में जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App