नेशनल कान्फ्रेंस में इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब का दबदबा

By: Mar 23rd, 2019 12:10 am

राजगढ़—श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहिब पंजाब में रीसेंट एडवांसेज इन प्लांट एंड एग्रीकल्चर साइंसेज के विषय पर दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस हुई। इस दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस में इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब के शोधकर्ताओं ने यहां के वाइस चांसलर डा. एचएस धालीवाल व डा. विवेक शर्मा हैड डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब के नेतृत्व में एक बार फिर से अपनी योग्यता का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें प्रतिभा शर्मा ने मक्की की विटामिन-ए तथा ओपेक-टू जीन की ट्रांसफर तकनीक को ओरल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया व अनिशा बानो ने गिलोय पर किए गए शोधकार्यों को पोस्टर के रूप में प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान ग्रहण किया। इसके अतिरिक्त अंजलि ठाकुर ने (जटामानसी), शगुन शर्मा ने (कडु), शिवानी शर्मा ने (पुनर्नवा), नंदिता ठाकुर, इरवन कौर और रिचा शर्मा ने मधुमेह से बचने एवं इसके उपचार के लिए प्रयोग किए जाने वाली औषधियों के बारे में जानकारी दी। इस कान्फ्रेंस में डा. एचएस धालीवाल वाइस चांसलर इटरनल यूनिवर्सिटी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेता प्रतिभागियों को इनाम वितरित किए। इसके अतिरिक्त डा. विवेक शर्मा ने अपने शोध कार्यों एवं गेहूं कि कौंपलों से निकाले गए जूस से बनाए गए कैप्सूल और इसी जूस से बने कोल्ड ड्रिंक्स के बारे में महत्त्वपूर्ण एवं रोचक जानकारियां सांझा की। इस कार्यक्रम में डा. विवेक को उच्च कोटि के वैज्ञानिक हेतु गेस्ट ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया है। इस कान्फ्रेंस के दौरान इटरनल यूनिवर्सिटी और गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए, जिसका लाभ भविष्य में दोनों   विश्वविद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को होगा। कलगीधार ट्रस्ट के अध्यक्ष संत बाबा इकबाल सिंह ने कहा कि उन्होंने इटरनल यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षित ट्रेंड स्टाफ की नियुक्ति की र्है तथा यहां विभिन्न विषयों पर शोध कार्य चल रहे होते हैं, जिसका सीधा लाभ यहां अध्ययन कर रहे छात्रों को मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App