नौणी ग्रेटी गांव में टैंक में डूब रहे कक्कड़ को बचाया

By: Mar 23rd, 2019 12:05 am

सोलन—सोलन की ग्राम पंचायत चामत भड़ेच के नौणी ग्रेटी गांव में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने टैंक में डूब रहे एक कक्कड़ को बचाया। कक्कड़ की हालत में सुधार होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह एक कक्कड़ नौणी ग्रेटी गांव में ग्रामीणों द्वारा सिंचाई के लिए बनाए गए टैंक में चला गया। काफी देर तक बाहर निकलने की जद्दोजहद करने के बाद भी कक्कड़ नहीं निकल पाया और डूबने लगा। ऐन वक्त पर ग्रामीणों ने उसे इसमें से बाहर निकाल लिया। नौणी ग्रेटी निसासी ब्रह्मानंद ने बताया कि वह सुबह खेत की तरफ जा रहे थे तो टैंक के पास से गुजरते हुए पानी में कुछ आवाज सुनी। उन्होंने टैंक में देखा तो इसमें एक कक्कड़ बाहर निकलने का प्रयास करके थक कर डूब रहा था। उन्होंने अन्य लोगों को भी बुलाया और कक्कड़ को बाहर निकाला। डूबने के कारण यह पूरी तरह निढाल हो चुका था और सर्दी से कांप रहा था, तो वह उसे उठाकर घर ले आए। कई घंटों के बाद जग वह स्वस्थ हो गया और उछलने कूदने लगा तो उसे जंगल में छोड़ दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App