पंचकूला को सक्षम जिला बनाने की तैयारी

By: Mar 7th, 2019 12:03 am

पंचकूला – उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजकीय विद्यालयों के बच्चों के शिक्षा स्तर के सुधार के क्रियान्वित सक्षम योजना के लिए बेहतर तालमेल के साथ मेहनत करें, ताकि पंचकूला जिला को सक्षम जिला घोषित किया जा सके। उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हाल में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। यह समारोह शिक्षा के क्षेत्र में मोरनी ब्लॉक को सक्षम घोषित करने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। उपायुक्त ने इस ब्लॉक के बच्चों के शिक्षा स्तर को सुधार कर प्रदेश के सक्षम खंडों में शामिल करने के लिए एसडीएम पंकज सेतिया, सीएम सुशासन सहयोगी सरोज व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैणी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उर्मिला बांगड़, डाइट की प्रिंसीपल सुजाता राणा, जिला परियोजना समन्वयक उर्मिला देवी, मोरनी की खंड शिक्षा अधिकारी अंजु ग्रोवर, इसी खंड की बीआरसी मोनिका शर्मा, रायपुररानी के बीआरसी धर्म, असिंदर कुमार और मोरनी की प्रिंसीपल अनिता को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि जिला के दो अन्य ब्लॉक बरवाला व पिंजौर भी सक्षम योजना के मानदंड पूरा करने के नजदीक है। सीएम सुशासन सहयोगी ने इस योजना के जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में एसडीएम पंकज, नगराधीश गगनदीप सिंह, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App