पहले चरण में  10 अटल आदर्श स्कूल

By: Mar 7th, 2019 12:01 am

प्रदेश भर में आधुनिक सुविधाओं से लैस आवासीय विद्यालय खोलने की योजना

नाहन – जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश में अधिक सुविधायुक्त अटल आदर्श आवासीय विद्यालय खुलेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक विद्यालय खुलेगा। प्रथम फेज में प्रदेश सरकार 10 अटल आदर्श विद्यालय खोलने जा रही है, जिसमें से पांच विद्यालय केवल लड़कियों के लिए होंगे। इसमें छात्र जमा दो तक विद्यार्थी आवासीय गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। योजना के तहत 50 प्रतिशत आवासीय स्कूल में ऐसे स्थान पर भी खोले जाएंगे, जहां पर लड़कियों की साक्षरता दर व जन्म दर भी कम है, जबकि अन्य 50 प्रतिशत स्कूल मांग और आवश्यकता के अनुसार खोले जाएंगे। अटल आदर्श विद्यालयों में एडमिशन के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र से अधिकतम 50 विद्यार्थी नर्सरी स्तर पर ही एनरोल होंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय जिला स्तर पर ही अब तक संचालित रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी प्रथम फेज में अटल आदर्श विद्यालयों को खोलने की प्रदेश सरकार ने शुरुआत की है, जिसमें जिला सिरमौर में पहला अटल आदर्श आवासीय विद्यालय शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बांदली में प्रस्तावित है। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले करोड़ों की लागत से तैयार होने वाले अटल आवासीय आदर्श विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्रों में अब बच्चे गुणात्मक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। विद्यालय स्मार्ट क्लास रूम, हाईटेक लैब, पुस्तकालय, आर्गेनिक फार्मिंग फेसिलिटी, इंडोर गेम्स, मैदान, योगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, ऑडिटोरियम व स्टडी हॉल इत्यादि सुविधाओं से लैस होंगे। अटल आवासीय आदर्श विद्यालय के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में 35 बीघा भूमि की जरूरत होगी, जबकि मैदानी भागों में ऐसे स्कूल 50 बीघा भूमि पर नियमानुसार तैयार किए जाएंगे। इन विद्यालयों में विद्यार्थी जमा दो तक शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। अटल आवासीय आदर्श विद्यालय के तहत 450 छात्रों की क्षमता वाले छात्रावास गर्ल्स और ब्वायज के अलग-अलग तैयार होंगे। उधर, उपनिदेशक एलिमेंटरी शिक्षा सिरमौर विपिन कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम चरण में 10 अटल आदर्श विद्यालय खोले जा रहे हैं। इसमें जिला सिरमौर में पहला आदर्श विद्यालय शिलाई के बांदली में खोला जाना है, जिसके लिए आवश्यक भूमि का ग्रामीणों ने चयन कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App