पांच दिन में भेजें पोलिंग बूथ की रिपोर्ट

By: Mar 22nd, 2019 12:07 am

एडीएम पीपी सिंह ने लोकसभा के 110 मतदान केंद्रों के बूथ  स्तरीय अधिकारियों व 11 सुपरवाइजर को दिए आदेश

भरमौर —उपमंडल के मुख्यालय के सभागार भवन में बूथ स्तरीय अधिकारी व सुपरवाइजरांे के साथ मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र भरमौर दो सामान्य निर्वाचन लोकसभा के 110 मतदान केंद्रों के बूथ  स्तरीय अधिकारियों व 11 सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी पांच दिनों के भीतर मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति की फोटो व मतदान केंद्र की संख्या नाम पते सहित सुपरवाइजर के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके और समय रहते मेंटेनेंस कार्य किए जा सके। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि इलेक्ट्रोल को अपडेट करें । जिन मतदाताओं के नाम अभी तक सूची में  दर्ज नहीं किए गए हैं। इन कार्यों में तेजी लाएं, क्योंकि उपमंडल में लोग सर्दियों में विस्थापित होते हैं। लिहाजा छूटे हुए मतदाताओं के पहचान पत्र तथा मतदाता सूची में पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जाए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी भरमौर यह भी निर्देश दिए की इस मर्तबा मतदान वाले दिन पोलिंग पार्टी के साथ छह सदस्य होंगे। लिहाजा बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके ठहरने की व्यवस्था समुचित हो। आदर्श आचार-संहिता के चलते सभी अधिकारी व सुपरवाइजर भी आचार-संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगंे। सोशल मीडिया फेसबुक आदि पर एहितयात बरतें। आचार-संहिता के दौरान सभी बूथ स्तरीय अधिकारी और सुपरवाइजर सेक्टर   मजिस्ट्रेट व अफसरों के साथ समन्वय बनाए रखें। बैठक में तहसीलदार भरमौर केशव राम खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह व निर्वाचन कानून गो सुनील शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर रवि पुजारी तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App