पांवटा साहिब होली मेला शुरू

By: Mar 23rd, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब नगर परिषद द्वारा आयोजित ऐतिहासिक होली मेला इस बार मार्च माह के तीसरे सप्ताह मंे शुरू हुआ है, जिससे मेले में रौनक बढ़ गई है। विशेषकर बच्चों के साथ अभिभावक पहले ही दिन मेले में पहुंचे और बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद उठाया है, जिस तरह पहले ही दिन मेले में भारी भीड़ उमड़ी उससे प्रतीत हो रहा है कि इस बार मेला बहुत अच्छा भरेगा और व्यापारियों की चांदी होगी। विशेषकर झूला संचालक काफी फायदे में रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक गत वर्ष होली मेला दो मार्च से शुरू हुआ था, लेकिन बच्चों की उस दौरान वार्षिक और बोर्ड की परीक्षाएं चल रही थी, जिस कारण झूलों सहित अन्य व्यापार प्रभावित हुआ, लेकिन इस बार बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और वह जमकर मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। गुरुवार को नगर परिषद का 10 दिवसीय होली मेला होली पर्व के साथ ही शुरू हुआ। पहले ही दिन मेले में काफी रौनक रही। मेलार्थियों ने, जहां जमकर खरीददारी की, वहीं झूलों के स्टाल मंे भी बच्चों की भारी भीड़ रही, जिससे व्यापारी भी खुश नजर आए। नगर परिषद के ईओ एसएस नेगी ने कहा कि इस बार मेले में अच्छी रौनक रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा 23 और 24 मार्च को दो सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिसके लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है। 27 मार्च को होने वाले विशाल दंगल की भी तैयारियां की जा रही हैं। मेले मंे सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल बेहतरीन कार्य कर रहा है। मेले का समापन 30 मार्च को किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App