पिस्तौल दिखा कर लूटे एक लाख

By: Mar 24th, 2019 12:02 am

हिमाचल-पंजाब बार्डर पर भूर स्थित पेट्रोल पंप पर तीन लुटेरों ने बोला धावा

ठाकुरद्वारा —तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल के दम पर पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बनाकर एक लाख रुपए लूट लिए । यह वारदात   हिमाचल की सीमा के आरटीओ बैरियर तोकी (छन्नी बेली) से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पंजाब सीमा के भूर थाना नंगलभूर में पेश आई है।  जानकारी के अनुसार हिमाचल के थाना डमटाल की  सीमा पर स्थित तोकी आरटीओ बैरियर  से मात्र 100 मीटर की दूरी भूर स्थित   पेट्रोल फिलिंग स्टेशन पर शुक्रवार देर रात  तीन मोटरसाइकिल सवारों  ने पहले अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया, उसके बाद पंप के कर्मचारियों को पिस्तौल की नोक पर दफ्तर के कमरे में ले गए। इन तीनों युवकों ने अपने मुंह कपड़े से बंधे रखे थे। पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी राहुल कुमार ने बताया कि यह  रात 9ः45 बजे की है। जब  तीन युवक नीले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल पर आए और 100 रुपए का पेट्रोल डालने को कहा। जिसके बाद मेरे व मेरे साथ दो अन्य कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दी और बैग में रखे एक लाख रुपए छीन लिए। इसके बाद हम तीनों कर्मचारियों को कमरे में ले गए और कमरे में बंद करके बाहर से ताला लगा कर   फरार हो गए। लुटेरों ने हमारे मोबाइल भी छीन लिए। बड़ी मुश्किल से हमने कमरे का दरवाजा खोला और किसी   के मोबाइल पर  घटना की सारी जानकारी पुलिस और पेट्रोल पंप मालिक को दी। पुलिस ने  कर्मचारियों के बयान लेकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App