पूरी स्ट्रेंथ के साथ फील्ड में उतरी कांग्रेस

By: Mar 2nd, 2019 12:10 am

चंबा-प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी और बर्फबारी व बारिश से बिगड़े हालत में सुधार को लेकर प्रभावी कदम उठाने की मांग को लेकर डीसी हरिकेश मीणा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने की। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अथक प्रयासों से जिला में मेडिकल कालेज आरंभ हुआ था, मगर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही मेडिकल कालेज चंबा के बुरे दिन शुरू हो गए। हालत यह है कि मेडिकल कालेज में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सक अनुबंध का नवीनीकरण न होने से नौकरी छोड़कर जा रहे हैं। चिकित्सकों, पैरामेडिकल और टूयटोरियल स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा भी मुहैया नहीं करवाई जा रही है। मेडिकल कालेज में वाक इन इंटरव्यू के जरिए भर्ती प्रशासनिक, पैरा, टेक्निकल, सिक्योरिटी व सेनिटरी स्टाफ को तीन- चार माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। मेडिकल कालेज के नए परिसर का चिन्हित साइट सरोल में काम भी आरंभ नहीं हो पा रहा है। मेडिकल कालेज में सुविधाओं की कमी के चलते लोग महंगे खर्च पर उपचार के लिए बाहरी जगहों का रुख करने को मजबूर हो रहे हैं। ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चंबा जिला में बर्फबारी व बारिश से हुई तबाही से बिगड़ी व्यवस्था का जिक्र भी किया है। बारिश के कारण भरमौर व तीसा मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही सामान्य नहीं हो पा रही है।

कार्यक्रम में इन नेताओं ने की शिरकत

कार्यक्रम में पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान नीरज नैयर, पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव रघुवीर बाली, केवल सिंह पठानिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमित भरमौरी व सचिव अलकानंदा हांडा समेत काफी तादाद में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App