पैट-एलईईटी प्रवेश परीक्षा अब 26 मई को

By: Mar 14th, 2019 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने लोकसभा चुनावों के चलते पैट व एलईईटी प्रवेश परीक्षाओं की तिथि में बदलाब कर दिया है। अब दोनों ही परीक्षाएं प्रातःकालीन व सायंकालीन सत्र में 23 मई को लोस चुनावों के परिणाम के बाद 26 मई को करवाई जाएंगी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा शैक्षणिक सत्र-2019 राजकीय बहुतकनीकी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश के लिए बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा पैट-2019 और लेटरल एंट्री एंट्रेस टेस्ट एलईईटी-2019 परीक्षा में बदलाव किया गया है। पैट-2019 की प्रवेश परीक्षा 26 मई रविवार को प्रातकालीन सत्र सुबह नौ से 12 बजे तक करवाई जाएगी। इसके अलावा एलईईटी की परीक्षा 26 मई रविवार को ही सायंकालीन सत्र अढ़ाई से साढ़े चार बजे तक करवाई जाएगी। उक्त परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तिथि अप्रैल माह के पहले सप्ताह से शुरू की जाएगी। तकनीकी बोर्ड द्वारा जल्द ही तिथियों की घोषणा की जाएगी। उधर, तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि परीक्षा तिथि में आंशिक फेरबदल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App