पौंग डैम विस्थापितों को राजस्थान में ही मिलेगी जमीन

By: Mar 22nd, 2019 12:05 am

शिमला  – पौंग डैम के विस्थापितों को वैकल्पिक भूमि आबंटन किए जाने से जुड़े मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि राजस्थान सरकार हिमाचल में जमीन खरीदने के लिए सहमति नहीं दे रही है। उधर, राजस्थान सरकार की ओर से बताया गया कि राजस्थान में ही 2228 मुरब्बा जमीन पौंग डैम विस्थापितों को 28 फरवरी, 2019 तक आबंटित कर दी गई है। इसके अलावा 273 मुरब्बा जमीन पौंग डैम के विस्थापितों को देश में आचार संहिता की चलते आबंटन करने से रोका गया है। राजस्थान सरकार की ओर से कोर्ट को यह आश्वासन दिलाया गया कि आचार संहिता के खत्म होने के तुरंत बाद ही लॉटरी सिस्टम से भूमि का आबंटन कर दिया जाएगा। राजस्थान सरकार की ओर से कोर्ट को यह भी आश्वासन दिया गया कि जिन भी विस्थापितों को भूमि का आबंटन किया गया है, उसका पूर्ण विवरण मुरब्बा सहित न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके अलावा आबंटित की गई जमीन के लिया रास्ते के प्रावधान बाबत न्यायालय को स्पष्ट किया जाएगा, ताकि आबंटित की गई भूमि के लिए विस्थापितों को भूमि तक पहुंचने की सुविधा हो सके। मामले पर सुनवाई पहली जून को निर्धारित की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App