प्राइमेरो स्किल्स का चंडीगढ़  में युवाओं के लिए प्रशिक्षण

By: Mar 12th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – प्राइमेरो स्किल्स ने सेक्टर-26 चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन के परिसर में निर्मित अपने फ्लैगशिप सेंटर से चंडीगढ़ पुलिस की साझेदारी में प्रशिक्षण प्रारंभ किया है। चंडीगढ़ पुलिस द्वारा प्रोत्साहित स्थानीय युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्राइमेरो स्किल्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के मंत्रालय के तहत नेशनल स्किल्स डिवेलपमेंट कोरपोरेशन (एनएसडीसी) इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेगी। सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन से प्राइमेरो स्किल्स द्वारा क्रियान्वित किए जाने वाले इस कार्यक्रम के बारे में संस्थापक, जयंता दास ने बताया कि हम यह अद्वितीय प्रोजेक्ट क्रियान्वित करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ साझेदारी करके काफी खुश हैं। हमारा मानना है कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा इस कार्यक्रम के लिए युवाओं को परामर्श एवं प्रोत्साहन एक सामाजिक उद्देश्य के लिए उल्लेखनीय प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। हम पीएमकेवीवाई के तहत चंडीगढ़ के युवाओं को प्रशिक्षित एवं कौशल प्रदान करने पर केंद्रित हैं। चंडीगढ़ पुलिस और प्राइमेरो स्किल्स ने सेक्टर-26 के पुलिस स्टेशन परिसर में स्मार्ट क्लासेस के साथ अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र निर्मित किया है। वर्तमान में प्रशिक्षण हॉस्पिटलिटी और रिटेल सेक्टरों में प्रदान किया जा रहा है, जहां प्रारंभिक बैच पहले ही शुरू हो चुके हैं। जयंता दास ने कहा कि हमें सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में प्रत्याशियों को कौशल और प्रशिक्षण देने की खुशी है। पायलट के चरण में हम 240 प्रत्याशियों को प्रशिक्षित करने की योजना बना रहे हैं तथा हितग्राहियों की संख्या 600 से पार जाने की संभावना है। इन विद्यार्थियों की काउंसलिंग के दौरान हमें बहुत अच्छा फीडबैक मिला और ये सभी विद्यार्थी बहुत उत्सुक थे एवं अपार उत्साह के साथ अपने कौशल कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App