फिरोजपुर से पकड़ा संदिग्ध

By: Mar 2nd, 2019 12:01 am

पंजाब में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने जासूसी के शक में दबोचा, पाक का सिम कार्ड भी मिला

चंडीगढ़ -भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। इस बीच पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक शख्स को जासूसी के शक में गिरफ्तार किया है। संदिग्ध की पहचान मोहम्मद शाहरुख के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी का रहने वाला है। बीएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। अधिकारी ने बताया कि हमने फिरोजपुर सेक्टर से एक शख्स को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस को उचित कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। मामले की जानकारी फिरोजपुर के ममडोट पुलिस स्टेशन में दे दी गई है। उसके पास से बरामद हुए फोन में पाकिस्तान का सिम कार्ड मिला है। पकड़े गए संदिग्ध जासूस का नंबर पाकिस्तान के आठ व्हाट्सऐप गु्रप से जुड़ा है। इसके अलावा उसके फोन से छह अन्य पाकिस्तानी फोन नंबर मिले हैं। ममडोट के एसएचओ इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App