फैंसी ड्रेस कंपीटीशन में अनवी फर्स्ट

By: Mar 22nd, 2019 12:08 am

हमीरपुर -अकादमी ऑफ प्रोफेशनल स्किलज ने सुजानपुर होली महोत्सव में ‘बेटी है अनमोल’ थीम पर जनता के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इनमंे रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता इत्यादि प्रमुख हैं। रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बुधवार सुबह दस बजे से आयोजित की गई। इन सभी प्रतियोगिताओं में विशेषकर ग्रामीण परिवेष की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में जहां विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता के अनुसार अनूठी कलाकृतियों को प्रस्तुत किया। वहीं, मेहंदी प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता धार्मिक थीम पर आधारित थी। किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में चार से दस वर्ष की आयु वर्ग के नन्हे प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अकादमी ऑफ प्रोफेशनल स्किलज हर तरह की सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता है तथा आम जनता के हुनर को निखारने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करने में विशेष पहचान रखता है। इसलिए हमीरपुर प्रशासन ने इस बार भी राज्य स्तरीय होली उत्सव में प्रतियोगिताओं के आयोजन का जिम्मा एपीएस अकादमी आफ प्रोफेशनल स्किलज को सौंपा था। प्रबंधक  शकुंतला शर्मा ने कहा कि संस्थान की इन प्रतियोगिताओं का निशुुल्क आयोजन करता है व विजेताओं को सम्मानित भी करता है। रंगोली प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियांे मंे उर्मिला, निशा व आशा प्रथम, लीना एंड ग्रुप द्वितीय व तब्बु एंड ग्रुप को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मंे प्रथम इनाम अनवी, द्वितीय ईशा ठाकुर व तृतीय इनाम आरुषी को दिया गया। मेहंदी प्रतियोगिता मंे नीलम प्रथम, सोनिया द्वितीय व शिवानी को तृतीय स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App