फोरेस्ट गार्ड को 11 हजार आवेदन

By: Mar 4th, 2019 12:01 am

वन विभाग ने शुरू की छंटनी प्रक्रिया, 123 पदों पर भर्ती

शिमला – वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड के भरे जाने वाले 123 पदों के लिए 11 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। वन विभाग द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक पहली मार्च से आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 15 मार्च तक जारी रहेगी। फोरेस्ट हैडक्वार्टर से मिली जानकारी के मुताबिक सभी सर्किल पर आवेदनों की छंटनी हो रही है। उसके बाद तीन से 13 अप्रैल तक फिजिकल टेस्ट होंगे। इस बार फिजिकल टेस्ट सहित लिखित परीक्षा की वीडियोग्राफी होगी। पूर्व में हुई भर्ती प्रक्रिया पर अंगुली उठ चुकी थी। इसे देखते हुए अब वन विभाग ने फिजिकल टेस्ट से लेकर लिखित परीक्षा की वीडियोग्राफी करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के आठ सर्किलों पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिजिकल टेस्ट के बाद 21 अप्रैल को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।  इसके लिए वन विभाग ने सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र तय किए हैं। हालांकि भर्ती प्रक्रिया काफी लंबी चलने वाली है। फिजिकल टेस्ट सिर्फ क्वालीफाइंग है। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा। यह टेस्ट बागबानी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय लेगा। फोरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 85 नंबर के होंगे और मैरिट में आने वाले उम्मीदवारों की ही नियुक्ति होगी। बताया गया कि वन विभाग के मुख्यालय ने सभी सर्किल से आवेदनों की छंटनी के बाद पूरा ब्यौरा मांगा है। बहरहाल वन विभाग के पास फोरेस्ट भर्ती के लिए 11 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App