जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एनकाउंटर, मारे गए दो आतंकी, 5 जवान घायल

By: Mar 29th, 2019 10:22 am

श्रीनगर-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए तथा सुरक्षा बलों के पांच जवान घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार तड़के बडगाम के चातेरगाम में राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समुह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि इलाके के सभी निकासी और प्रवेश द्वार सील कर दिए गए और घर-घर तलाशी अभियान शुरु किया गया। सुरक्षा बल गांव के विशेष क्षेत्र की ओर जा रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरु कर दी जिसमें सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हो गए। बाद में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई जिससे भीषण मुठभेड़ शुरू हो गयी इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए।सूत्रों के अनुसार अभियान अभी जारी है। हालांकि अधिकारियों ने बडगाम और श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में एतिहातन इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App