बढ़ी फीस के खिलाफ हल्ला बोल

By: Mar 11th, 2019 12:08 am

सोलन -शहर के निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। अभिभावकों ने अपने आंदोलन को और तेज करने के लिए रविवार को शहर के चिल्ड्रन पार्क में एकत्र होकर एक एसोसिएशन बनाई। एसोसिएशन ने इस दौरान स्कूल की मनमानी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट द्वारा अभिभावकों से बेतहाशा फीस ली जा रही है। गत वर्ष के मुकाबले निजी स्कूल मैनेजमेंट द्वारा इस वर्ष दो से तीन गुणा फीस वसूली जा रही है। अभिभावकों का यह भी आरोप है कि स्कूल द्वारा बेवजह पैसे ऐंठने के लिए तरह-तरह के फंड तैयार किए गए हैं, ये ऐसे फंड हैं, जो अभिभावकों की समझ से परे हैं। इन फंड का अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। पेरेंट्स एसोसिएशन का कहना है कि स्कूल इस बार एनुअल फीस के तौर पर दो से तीन गुना अधिक पैसा ले रहा है। अभिभावकों का यह भी कहना है कि जब स्कूल को ट्यूशन फीस दी जा रही है तो एनुअल फीस क्यों दें। यही नहीं अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल द्वारा शहर की एक दुकान से जबरदस्ती वर्दी लेने का दबाव अभिभावकों पर डाला जाता है। जिस दुकान से वर्दी लेने का दबाव डाला जाता है वहीं घटिया मैटीरियल से निर्मित वर्दी मिलती है। ऐसी सूरत में वर्दियां बार-बार लेनी पड़ती है। एसोसिएशन का कहना है कि स्कूल की इस मनमानी को बिलकुल भी सहन नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन पहले इस संदर्भ में स्कूल मैनेजमेंट से मिलेगी। फिर भी बात नहीं बनी तो एसोसिएशन स्कूल के खिलाफ मुख्यमंत्री से मिलेगी और इनकी मनमानी पर लगाम लगाने की गुहार लगाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App