बर्फ ने रोकी बड़ा भंगाल जाने की राह

By: Mar 22nd, 2019 12:01 am

दस दिन निरीक्षण कर लौटी विशेषज्ञों की टीम, आठ राज्यों से पहुंचे थे साइंटिस्ट

हमीरपुर – प्रदेश की दूसरी बड़ी वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी धौलाधार में पड़े बर्फ ने विशेषज्ञों की बड़ा भंगाल तक जाने की राह रोक दी। बर्फ में बड़ा भंगाल तक का सफर करना विशेषज्ञों के लिए भी मुमकिन नहीं था। वर्ष 2018 में बनी योजना में बदलाव करने के बाद फिर वहीं मुसीबत खड़ी हो गई। वाइल्ड लाइफ विभाग ने मार्च, 2018 में हुए धौलाधार के सर्वे को 2019 में करवाने का निर्णय लिया था। उस दौरान धौलाधार पूरी तरह सफेद चादर में लिपटा था। इसके बाद विभाग ने निर्णय बदला तथा मार्च, 2019 में सर्वे तय कर दिया। मार्च, 2019 में ही हालात वैसे ही पैदा हो गए। हालांकि वाइल्ड लाइफ चाहकर भी इस बार तय किए गए सर्वे को नहीं बदल सका। विशेषज्ञों को बुलाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं। ऐसे में तय तिथि के अनुसार सर्वे शुरू हुआ, लेकिन बड़ा भंगाल तक विशेषज्ञ नहीं पहुंच सके। ऐसे में धौलाधार के सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर वन्य जीवन का सर्वे किया गया है। इस सर्वे में कई अहम जानकारियां विशेषज्ञों ने जुटाई हैं। गत 15 मार्च को आठ राज्यों के 17 विशेषज्ञ व 18 विभागीय कर्मचारियों सहित स्थानीय गाइड सर्वे से वापस लौट आए हैं। बता दें कि आठ राज्यों के 17 विशेषज्ञों को धौलाधार क्षेत्र में वन्य जीवन सहित जड़ी-बूटियों की खोज के लिए बुलाया गया था। निर्धारित तिथि को विशेषज्ञों ने अभियान शुरू कर दिया। करीब 35 सदस्यों की टीम धौलाधार की चोटियों की खाक छानने पहुंची। यहां जाकर पता चला कि धौलाधार का सफर कितना कठिन है। पूरी तरह वर्ष से ढके पहाड़ देखकर इसमें वन्य जीवन की कल्पना नहीं की जा रही थी। हालांकि सूत्रों की मानें, तो विशेषज्ञों के हाथ कामयाबी लगी है। यहां पर वन्य जीवन संभव है। कई दुर्लभ प्रजातियां धौलाधार सेंक्चुरी में दिखी हैं। इनका रिकार्ड विशेषज्ञें ने वाइल्ड लाइफ विभाग को सौंपा है। अब विभाग रिकार्ड को मेंटेन करने में जुटा हुआ है। बहुत जल्द सर्वे की यह रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों के पास पहुंच जाएगी। कृष्ण कुमार, डीएफओ वाइल्ड लाइफ ने बताया कि आठ राज्यों के 17 विशेषज्ञों सहित कुल 35 लोगों की टीम ने धौलाधार में पैदल सफर कर वन्य प्रजातियों की खोज की है। हरेक प्रजाति के विशेषज्ञ टीम में शामिल रहे। यहां करीब 60 प्रजातियां मिली हैं। इनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। धौलाधार सेंक्चुरी के बर्फ से पूरी तरह ढके होने के कारण बड़ा भंगाल तक जाना संभव नहीं था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App