बस से टकराई श्रद्धालुओं की कार, ड्राइवर की मौत

By: Mar 11th, 2019 12:08 am

गगरेट-होशियारपुर रोड पर हनुमान मंदिर के पास पेश आया दर्दनाक हादसा, तीन घायल

गगरेट -मां चिंतपूर्णी के माथा टेक कर वापस घर जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार की गगरेट-होशियारपुर रोड पर हनुमान मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस से जबरदस्त टक्कर हो जाने के चलते कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल गगरेट लाया गया। यहां पर इनकी अति नाजुक हालत को देखते हुए इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया। गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार सायं करीब पांच बजे गगरेट की ओर से होशियारपुर जा रही कार संख्या पीबी (18पी-7613) जैसे ही हनुमान मंदिर के समीप पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही पीआरटीसी की बस ( पीबी03 एटी-0355) के साथ आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बस ज्वालाजी जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए और कार चालक सीट व स्टीयरिंग के बीच ही फंस कर मौत को प्राप्त हो गया। चालक की पहचान विजय कुमार पुत्र सरदारी लाल निवासी बटाला (पंजाब) के रूप में हुई है जबकि कार सवार वीनू हांडा (55 वर्ष), तन्वी हांडा (25 वर्ष) व जगमोहन हांडा (60 वर्ष) सभी निवासी मोती बाजार बटाला गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें तत्काल एक सौ आठ एंबुलेंस सेवा की मदद से सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया गया। यहां पर डाक्टरों ने वीनू हांडा के मल्टीपल फ्रेक्चर होने की पुष्टि करते हुए उसकी हालत को चिंताजनक बताया। यहां पर डाक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया। डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App