बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक सेंसेक्स में 222 अंक की गिरावट, निफ्टी 64 अंक नीचे

By: Mar 23rd, 2019 12:07 am

मुंबई –वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच रिकार्ड स्तर पर पहुंचे घरेलू शेयर बाजार में पिछले आठ दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया और रिलायंस, टीसीएस और स्टेट बैंक जैसे दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स 222 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले आठ दिनों से तेजी का रूख बना हुआ था। सेंसेक्स शुक्रवार को 222.14 अंक टूटकर 38161.61 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र में ही मामूली गिरा था और आज यह 64.15 अंक गिरकर 11456.90 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझोली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रूख रहा। इस दौरान यूरोपीय बाजार जहां लाल निशान में रहे वहीं एशियाई बाजार में हरे निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.99 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.44 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्की 0.09 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.14 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.09 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.09 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स में गिरावट में  रहने वालों में टाटाएमटीआरडीवीआर 2.80 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.47 प्रतिशत, रिलायंस 2.44 प्रतिशत, मारूति 1.84 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.76 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.23 प्रतिशत कोटक बैंक 1.22 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.19 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.06 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.70 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.63 प्रतिशत, सन फार्मा 0.60 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.55 प्रतिशत, टीसीएस 0.54 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.36 प्रतिशत, हीरोमोटोकार्प 0.28 प्रतिशत, आईटीसी 0.27 प्रतिशत , महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.18, एचडीएफसी 0.14 प्रतिशत और वेदांता 0.11 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में एनटीपीसी 3.67 प्रतिशत, एल एंड टी 1.54 प्रतिशत, एशियन पेंट््स 1.08 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.90 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.53 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.26 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.24 प्रतिशत, यस बैंक 0.14 प्रतिशत और बजाज ऑटो 0.04 प्रतिशत शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App