बीएसएनएल की सभी लैंडलाइन ग्राहकों के लिए ब्रॉडबैंड की पेशकश

By: Mar 15th, 2019 4:05 pm
बीएसएनएल की सभी लैंडलाइन ग्राहकों के लिए ब्रॉडबैंड की पेशकश

नई दिल्ली –  दूरसंचार सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी भारत संचार नगर लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने सभी लैंडलाइन ग्राहकों के लिए ब्रॉडबैंड की पेशकश की है। कंपनी ने शुक्रवार को यहां कहा कि अब उसके सभी लैंडलाइन ग्राहक मुफ्त हाई स्पीड होम वाईफाई समाधान का आनंद ले सकते हैं। ब्रॉडबैंड एक्टिवेशन की पूरी प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और अब सिर्फ एक कॉल करके इसका उपयोग किया जा सकता है। सभी वायरलाइन ग्राहक बीएसएनएल के टोल फ्री हेल्पलाइन पर अपने पंजीकृत मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से कॉल करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उसने कहा कि होम वाईफाई स्थापित करने में अब कोई बाधा नहीं हैं । स्थापना शुल्क भी पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। बीएसएनएल इस ऑफर पर 10 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 5 जीबी प्रतिदिन डाउनलोड दे रहा है। मौजूदा ग्राहकों को एक साल के लिए 25 प्रतिशत कैशबैक और अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर दिये जा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App